
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव में एक बकरी पालन में घुसकर गुलदार ने बकरियों को अपना निशाना बना लिया है जिस कारण बकरी पालन की 10 बकरियों की मौत हो गई है
बता दे की नगला इमरती गांव में रियासत अली नाम के व्यक्ति ने एक बकरी पालन खोल रखा है जिसमें उन्होंने 10 बकरियां पाल रखी थी रियासत अली ने आज बातचीत में बताया कि रात करीब 3:00 बजे बकरियां ने शोर मचाया तो वह बकरी पालन पहुंचे तभी गुलदार दीवार बांधकर भाग गया रियासत अली ने अंदर देखा तो बकरी पालन की सभी 10 बकरियां मर चुकी थी रियासत अली ने बताया कि इस घटना के कारण उनके लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वन विभाग की टीम भी आज मौके पर पहुंची जिसके बाद वन विभाग की टीम अब गुलदार की तलाश कर रही है