भगवानपुर रहनुमा इंसानियत ट्रस्ट द्वारा मेदावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुबोध राकेश और सपा नेत्री रूही अंजुम ने अव्वल आयी छात्राओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया
दरअसल रहनुमा ए इंसानियत ट्रस्ट टीम हर साल क्षेत्र में एक सम्मान समारोह का आयोजन करते है जिसमे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम अव्वल रेंक से पास हुई छात्र छात्राओं के हौसला अफजाई के लिये इन्हे मेडल और ट्राफी दी गयी जिसमे 130 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
रूही अंजुम ने कहा की हमारी बहने और हमारी बेटिया जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई और आज हमारी बेटियां जिन्हे हम अपने हाथो से सम्मानित कर रहे है