भगवानपुरः-
चुनाव के बीच बढ़ती ठंड के साथ नगर
निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने और भाजपा कार्यालय उद्घाटन के बाद से अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपना अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने मंगलवार को बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का भरपूर प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं है उनको वह हल करेंगे।