रुड़की शहर के एक बड़े तकनीकी संस्थान के छात्रों ने पार्टी में होटल के कुछ वेटरों के साथ मारपीट कर दी। हालांकि मामले में पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
रुड़की के एक प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान के छात्रों की शुक्रवार की रात को शहर के दो से तीन होटलों में पार्टी थी। प्रत्येक होटल में 100-150 छात्रों को रखा गया था। पार्टी पूरी होने के बाद जब लौटते वक्त पेमेंट की बारी आई तो लेनदेन को लेकर किसी छात्र का एक वेटर से विवाद हो गया। जहां विरोध करने के लिए दो वेटर और पहुंच गए। छात्रों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने वेटरों के साथ मारपीट कर दी। इसमें दो वेटर बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि होटल में पार्टी की जानकारी उन्हें है, लेकिन मारपीट को लेकर अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।