भगवानपुर मे एक पत्रकार द्वारा एसडीएम के नाम से हजार रुपए की प्रतिमाह ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही एसडीएम ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर के एक होटल व्यवसायी ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि भगवानपुर में एक अखबार के पत्रकार ने पहले तो उसके होटल में छापा मरवाया। उक्त पत्रकार ने बताया कि तेरा होटल सीज होने वाला है। पत्रकार में मुझे डरा धमका कर एसडीएम से सेटिंग गेटिंग करने की बात कहते हुए प्रतिमाह 10 हजार रुपए देने की बात कही। बताया गया है कि पीड़ित होटल स्वामी प्रतिमा उक्त पत्रकार को एसडीएम के नाम से 10 हजार रुपए दे रहा था। इतना ही नहीं होटल स्वामी ने बताया कि उक्त पत्रकार ने पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के नाम से भी उससे 20 हजार रुपए ठग लिए। काफी समय बाद तक भी जब मेरा लाइसेंस नहीं बना तो मैंने उससे पैसे वापस मांगे। इस पर पत्रकार ने मेरे साथ गाली गलौज के साथी जान से मारने की धमकी देते हुए होटल को सीज करवाने की धमकी दी। मामले में तहरीर भगवानपुर थाना पुलिस को दिए पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं दूसरी ओर उक्त मामले को लेकर एसडीम भगवानपुर से भी संपर्क किया गया और उनसे मामले की बाबत जानकारी चाहिए गई। इसके बाद उन्होंने बताया कि यदि इस तरह का ऐसा कोई मामला है तो उक्त पत्रकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।