
कावड़ यात्री की बाइक में लगी भयंकर आग बाइक जलकर हुई राख
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में नगला इमरती गांव के
पास हाईवे पर आज कावड़ यात्रियों की एक
बाइक में अचानक ही भयंकर आग लग गई
आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप
मच गया इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना
दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम
तुरंत थीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आज
अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी आपको
देखकर लगता था की बाइक की टंकी कभी भी
फट सकती है लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड के
फायर कर्मी अतर सिंह राणा की टीम के द्वारा
कड़ी मेहनत से आज पर काबू पा लिया गया
और आज को फैलने से रोक लिया गया आग
लगने की इस घटना में बाइक लगभग पूरी तरह
से जलकर राख हो गई है अच्छी बात यह रही
है कि आग लगने की इस घटना में कोई व्यक्ति
घायल नहीं हुआ है