मामला दो समुदाय का होने के चलते हिंदू संगठन के लोग पहुंचे कोतवाली
दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को दी गई मामले में तहरीर
बीटी गंज में एक कपड़े की दुकान में सामान खरीदने आये युवकों का दुकान के कर्मचारियों से विवाद के बाद मारपीट हो गई। दुकान के कर्मचारी दूसरे समुदाय के जुड़ा होने के चलते मामला तूल पकड़ गया। हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। वहीं कारोबारी ने भी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज मेें एक कारोबारी की कपड़े की दुकान है। कपड़े की दुकान पर दूसरे समुदाय के युवक काम करते है। गुरुवार की रात को दुकान पर सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी कुछ युवक कपड़े खरीदने के लिए दुकान पर आये। इसी बीच किसी बात को लेकर युवकों का दुकान के कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। उस समय कारोबारी दुकान पर नहीं था। युवकों ने दुकान के कर्मचारियों की आइडी मांगी तो इनके बीच हुआ विवाद तूल पकड़ गया। मौके पर जमकर मारपीट और हंगामा हो गया। इसके बाद दुकान के कर्मचारियाें दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं शुक्रवार को इस मामले को लेकर आदर्शनगर निवासी युवकों की तरफ से हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे। हिंदू संगठन के लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है