
रुड़की मे खुलेआम शराब पीने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए रंगेहाथ दबोचा। सभी का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया। इससे शहर में हड़कंप मचा रहा।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने रामनगर, आजादनगर, रामपुर चुंगी, मालवीय चौक, आवास विकास रोड पर स्थित ढाबा, रेस्टारेंट तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों में चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 30 लोग पकड़े। कुछ लोगों ने पुलिस को देख कर भागने का भी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस इन सभी को कोतवाली गंगनहर भिजवाया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 30 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।