भगवानपुर। नगर निगम चुनाव की मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही चुनाव जो है वह अपने चुनावी रंग में रंगता नजर आ रहा है जिसके चलते लगता है की नगर पंचायत
भगवानपुर के वार्ड नंबर 3 में भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के पक्ष में दलित समाज में चुनावी सभा आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने कहा कि जनता के आर्शीवाद के बाद भगवानपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और उनके नाम से पार्क बनाने का कार्य सर्वप्रथम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब एक व्यक्ति के नहीं वह सर्व समाज के है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं। कहा कि जनता के आर्शीवाद से अगर वह अध्यक्ष बनते है तो वह भगवानपुर नगर पंचायत प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे। कहा कि उनका उद्देश्य नगर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त कर स्वच्छ सुंदर एवं समस्याओं से मुक्त कर एक आदर्श नगर के रूप में भगवानपुर क्षेत्र का विकास करना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर सत्यपाल ने कहा कि भगवानपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो दोगुनी तेजी से विकास कार्य होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल ने कहा कि नगर पंचायत में रचित अग्रवाल शिक्षित, इमानदार और युवा है, वह नगर पंचायत क्षेत्र का विकास कराने में सक्षम है।