रुड़की में जादूगर रोड के पास स्थित एक होटल में आज रविवार को करीब एक बजे भाजपा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर नरेश बंसल भी मौजूद रहे हैं जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रुड़की के नेहरू स्टेडियम में विकसित भारत विकसित उत्तराखंड तीन दिवसीय विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में 50 से ज्यादा अलग-अलग विभागों के द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे जिनके द्वारा युवाओं को विभिन्न तरह की आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी इस प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02hULU1JSRPVK4CEgyCNXFQ4uiKY6xdVtkykjYcpEuhauYsfTGdCYnD2nF5ZfeTP5tl&id=100092034078364&mibextid=ZbWKwL