पाडली गुर्जर नगर पंचायत में हुआ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, इस बार भाजपा की जीत निश्चित -नरेश बंसल
पाडली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पहुंचे, विशिष्ट अतिथि के रूप में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स पहुंचे उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के उद्घाटन से पाडली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियों को और भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद नरेश बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पाडली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भाजपा प्रत्याशी चांदनी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहां की पाडली गुर्जर क्षेत्र विकास भाजपा के द्वारा ही हो सकता है
भाजपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि यह कार्यालय पाडली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियों को और भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने पाडली गुर्जर क्षेत्र के निवासियों से भाजपा प्रत्याशी चांदनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि पाडली क्षेत्र का विकास हो सके
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी अमन त्यागी ने कहा कि वे सांसद नरेश बंसल के नेतृत्व में पाडली नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सांसद नरेश बंसल, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति राज्य मंत्री शादाब शम्स, चुनाव प्रभारी अमन त्यागी , राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी का स्वागत किया और उनके संबोधन को ध्यान से सुना।
भाजपा प्रत्याशी चांदनी ने कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में कलियर से प्रत्याशी रहे मुनीश सैनी , राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स , देशराज करनवाल, प्रमोद चौधरी, सौरभ गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, बहरोज आलम, अफजल अली,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे