आज प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा निर्धारित दो दिवसीय वस्त्र वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी के कार्यालय स्थित नेहरू नगर पर किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी ने कहा कि प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है समय-समय पर प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से जनहित के लिए कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं वास्तव में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसके लिए प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी बधाई के पात्र हैं।
मुख्य अतिथि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा इस तरह कैंप लगाकर जन सेवा करना बड़ा सराहनीय कार्य है ट्रस्ट के माध्यम से हम लोगों के लिए एक सार्थक प्रयास करते हुए जनसेवा करने का मौका मिलता है हमें राजनीति से ऊपर उठकर इस तरह की संस्थाओं को अपना सहयोग का प्रदान करना चाहिए
प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा की ट्रस्ट से विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में योगदान प्रदान करने वाले परोपकारी व्यक्तियों को सदस्य बनाकर उनके सहयोग से सामाजिक कार्यों में योगदान प्राप्त कर जनहित के कार्य करने का प्रयास ट्रस्ट की ओर से लगातार जारी है इस क्रम में ट्रस्ट को बड़ी तादात में परोपकारी लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके लिए ट्रस्ट सभी का धन्यवाद करती है आगे भी इसी तरह के जनहित के कार्य ट्रस्ट के माध्यम से कराए जाएंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से सहयोगी डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल, अमित त्यागी पत्रकार, नरोत्तम त्यागी एडवोकेट, मुल्किराज सैनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भूषण त्यागी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस, हर्षवर्धन शर्मा, नीरज अग्रवाल, गोविन्द राणा,सहदेव त्यागी, संतोष कुमार राय, जसवीर फौजी, पंकज त्यागी, राजवीर त्यागी, अनुराग त्यागी, धीरज त्यागी एडवोकेट, आदेश त्यागी, विजय परमार प्रदीप प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे