हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस ने विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में विवेक के ही तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बीती 12 जून को भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गांव निवासी सुखवीर सिंह द्वारा उनके बेटे विवेक का अपने ही गांव के लड़के प्रशांत व 2 अन्य लडकों के साथ जाने व रात को वापस नहीं आने के सम्बंध में सूचना दी थी. जिस पर गांव के अन्य लड़कों के घर पर पता करने पर तीनों लड़के भी घर पर नहीं मिले, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा विवेक के परिजनों के साथ मिलकर विवेक की तलाश के दौरान सिरचन्दी ईदगाह से आगे जंगल में खाले पर विवेक का शव पड़ा मिला, जिसकी गर्दन पर गोली लगी हुई थी. विवेक का शव बरामद होने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था.
वहीं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. वहीं गठित की गई पुलिस टीम द्वारा नामजद तीनों आरोपियों प्रशांत (19 वर्ष) पुत्र झबर सिंह निवासी ग्राम डाडली, अक्षय (20 वर्ष) पुत्र सौ सिंह निवासी ग्राम बढेडी बुजुर्ग, अजय उर्फ काका (19 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बढेडी बुजुर्ग को थाना क्षेत्रांतर्गत डाडली चौक से आगे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.