
पशु चोरी करने आए तस्करों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ गोली लगने से एक पशु तस्कर हुआ घायल
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में गंग नहर पटरी पर रात करीब 2:00 पशु चोरी करने आए तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें पशु तस्करों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस ने पलट कर फायरिंग की तो गागल हेडी निवासी बॉलर पुत्र तालिब नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया हालांकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए हैं
बता दे कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है बीती रात भी पशु चोर पशु चोरी करने के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे जहां पर गंगनहर किनारे उनका सामना पुलिस से हो गया इसके बाद पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने पलट कर फायरिंग की तो बोलर नाम का एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया इसके बाद उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए हैं पुलिस ने घायल पशु तस्कर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है