
रुड़की में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की के सत्यम पैलेस होटल पर छापा मारा। मानव तस्कर विरोधी इकाई (AHTU) की इस कार्रवाई में तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ़्तार किया गया,जबकि मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया।
शिकायतें मिलने के बाद कसा शिकंजा……
रुड़की के विभिन्न होटलों में देह व्यापार की मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आजाद नगर चौक स्थित होटल में दबिश दी। मौके से तीन महिलाओं के अलावा अफजाल पुत्र जाहिद और मोहसिन पुत्र इब्राहिम (दोनों निवासी लक्सर) तथा होटल प्रबंधक सचिन को हिरासत में लिया गया।
तीन साल से चल रहा था काला कारोबार……
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि होटल को सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता और उसके साथी निशांत ने तीन साल पहले पट्टे पर लिया था और तब से वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। दोनों का संपर्क ऊषा राव उर्फ संजना और नीरज शर्मा से था,जो पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुके हैं। छापे के वक्त संचालक सूरज मौके से भाग निकला,जबकि निशांत होटल में मौजूद नहीं मिला।
मोबाइल और आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त…..
छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से कई मोबाइल फोन और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है, जिनका इस्तेमाल देह व्यापार के संचालन में हो रहा था। सभी गिरफ्तार लोगों को गंगनहर थाना ले जाकर आवश्यक कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।