थाना पिरान कलियर पुलिस को वादी मिथुन सैनी पुत्र स्वर्गीय पवन सिंह निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला के द्वारा खुद के घर का ताला तोड़ कर ज्वैलरी चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मामले की विवेचना चौकी प्रभारी धनौरी उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज के सुपुर्द की गई पुलिस द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी कर 24 घंटे के भीतर ही चोरी के आरोपी को औरंगाबाद तेलीवाला रोड से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सावेज पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास शिवदासपुर उर्फ तेली वाला थाना पिरान जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष बताया गया है। आरोपी के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित कुमार,वसीम और विजयपाल शामिल रहे।