रूद्रपुर किच्छा क्षेत्र में तड़के करीब चार बजे एक गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से तस्कर घायल हो गया है।
किच्छा के कुरैशी मौहल्ला में गौ तस्करी की सूचना मिलते ही किच्छा थाने की पुलिस एक्शन में आ गई। किच्छा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति जो अपनी मोटरसाइकिल पर एक कट्टा बांध कर ले जा रहा था पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेज रफ्तार से कलकत्ता फार्म की तरफ भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया। कलकत्ता फार्म पुलिस चौकी की तरफ पुलिस की चेकिंग चल रही थी जहाँ व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया मगर वह मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो वह घायल होकर गिर पड़ा। गोली उसके पैर में लगी।
पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। जहाँ पूछताछ में उसने अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया। उस पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूर्व में भी कई मुक़दमे दर्ज हैं। घटना की जानकारी जैसे ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा को मिली वो भी मौके पर पहुंच गए।