
रुड़की, 15 जनवरी : ढंडेरा नगर पंचायत के अशोकनगर में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कि सुपुत्री डॉ विदुषी निशंक पहुंची। इस अवसर पर उन्होने भाजपा प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से ही नगर के विकास और नागरिकों की सेवा के लिए काम करती आई है । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अशोकनगर में आयोजित जनसभा इसी दिशा में एक कदम है, जिसका उद्देश्य नगर के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। चुनाव प्रभारी राजेश सैनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हमेशा से ही नगर के विकास के लिए काम करते आए हैं । चुनाव सह- प्रभारी दिनेशानंद भारती ने सभी से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि कहा कि यदि भाजपा का बोर्ड इस बार ढंडेरा में बनता है तो नगर का चौमुखी विकास हो सकेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र हेमदान, उमा कठैत,भागीरथी रौतेला, प्रभा बूडाकोटी, उमेश पुंडीर, प्रवीण कुशवाहा, रेखा नेगी, सुमन रौतेला,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।