
रूड़की लंढौरा निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार ने तेजी पकड़ ली है। प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार डॉ मोहम्मद नसीम समर्थन जुटा रहे हैं। उन्हें जनता का समर्थन और प्यार मिल रहा है। इस चुनावी मौसम ने उम्मीदवारो में गर्मी बढ़ा दी है।
प्रत्याशी सर्दी की प्रवाह किए बगैर अपनी ताकत लगा रहे। लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर मोहम्मद नसीम ने अपना सब कुछ झोंक कर रफ्तार बना दी है। और वह जनता के बीच जाकर अपने लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान ने बताया वह क्षेत्र की जनता से वादा करते है कि वह कस्बे को स्वछ ओर सुंदर तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनायेगे। ओर उन्हें कस्बे की जनता ने मौका दिया तो वह क्षेत्र में विकसित करने के लिए कोई कमी नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोगो का प्यार उन्हें मिल रहा है।