
रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गौकशी करने के लिए एक जीवित गौवंश को लेकर जा रहे सिरचंदी गांव निवासी सलमान पुत्र इरफान,फिरोज पुत्र इरफान और अनीश पुत्र युसूफ नाम के तीन तस्करों को सिरचंदी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गौकशी करने के लिए एक गौवंश को अपने साथ लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने एक जीवित गौवंश और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए है। पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।