
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला पर बेटों और बहुओ के अत्याचार का मामला सामने आया है। यहां पर रेशमा नाम की एक बुजुर्ग महिला को उनके बेटे प्रमोद और अरविंद और उनकी बहुओ ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। रेशमा का आरोप है कि पिछले कई दिनों से बेटे और बहुएं उन्हें घर में घुसने नहीं दे रही और 2 दिन से उन्हें खाना भी नहीं दिया गया है।
बता दे कि थोड़ा कल्याणपुर गांव निवासी रेशमा नाम की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला आज रविवार को कोतवाली पहुंची थी। जहां पर महिला के द्वारा पुलिस से अपने दो बेटों और दोनों बहुओ की शिकायत की गई है। बुजुर्ग महिला का आरोप है की पति राजपाल की करीब 25 साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने मजदूरी करते हुए किसी तरह अपने बच्चों को पाला है। साथ ही बच्चों की शादियां भी की है। लेकिन अब उनके दोनों बेटे और बहुएं उनके साथ मारपीट करती है और खाना नहीं देती है। इसके साथ ही रेशमा का आरोप है कि बेटे और बहुओ ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया है। जिसके बाद उन्हें वह घर में घुसने नहीं दे रहे है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटे और बहुएं उन्हें खाना भी नहीं दे रहे है। जिसके बाद परेशान होकर बुजुर्ग महिला ने आज पुलिस से दोनों बेटे और बहुओ की शिकायत की है। बुजुर्ग महिला का कहना है की घर और जमीन उनके दोनों बेटे और बहुओ से खाली कराकर उन्हें दिलाई जाए। पुलिस के द्वारा अब बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे और दोनों बहुओ को कोतवाली बुलवाया गया है।