रुड़की में गंगनहर किनारे स्थित हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष कुका सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। जिन्होंने हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर मैंगलोर के किला मोहल्ले में अवैध भूमि पर अवैध तरीके से भवन का निर्माण कराने का आरोप लगाया है।
बता दे की भारतीय किसान यूनियन क्रांति के किसान आज सोमवार को करीब 2:00 बजे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष कुका सिंह ने आरोप लगाया है कि मंगलोर के किला मोहल्ले में एक अवैध भूमि पर अवैध तरीके से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से ही अवैध तरीके से यह निर्माण कराया जा रहा है। कुका सिंह का आरोप है इस अवैध निर्माण के कारण यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जिसमें जान माल का भी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही हादसे के जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के किसान मौजूद रहे है।