
Lरुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रोलाहेडी गांव के जंगल में आज मंगलवार की सुबह सिकरौढा गांव निवासी कुछ गौ तस्करों के द्वारा गौकशी की जा रही थी। गौकशी की सूचना पर पुलिस के द्वारा छापा मारा गया। जहां पर गौ तस्करों के द्वारा पुलिस को देख पुलिस पर फायरिंग कर दी गई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नौशाद कुरैशी पुत्र इशाक कुरेशी नाम का एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया है। हालांकि बाकी गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए है।
बता दे की रोलाहेडी गांव के जंगल में आज भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरौढा गांव निवासी कुछ गौ तस्करों के द्वारा तीन गाय की गौकशी की जा रही थी। जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा मौके पर छापा मारा गया। जहां पर पुलिस को देख गौ तस्करों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में नौशाद कुरैशी नाम के एक गौ तस्कर को गोली लग गई है। जिस कारण नौशाद घायल हो गया है। हालांकि बाकी गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए है। जिसके बाद घायल नौशाद कुरैशी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर नौशाद कुरैशी का उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि नौशाद कुरैशी पर पहले भी गौकशी के कई मुकदमे दर्ज हो चुके है। पुलिस के द्वारा फिलहाल नौशाद से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।