रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की चाव मंडी में रविवार की रात कुछ दबंगो के द्वारा चाव मंडी निवासी पुनीत और उनके साथी अमित शर्मा पर लाठी डंडो से हमला कर दिया गया है। इस हमले में दोनों घायल हो गए है। लाठी डंडो से किए गए इस हमले की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें कुछ दबंग लोग बड़ी बेहरमी से बाइक सवार दो लोगों पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे है।
बता दे की चाव मंडी निवासी अमरीक सिंह नाम के व्यक्ति ने आज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात उनका बेटा पुनीत अपने साथी अमित शर्मा के साथ अपनी दुकान को बंद कर वापस घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ दबंग लोगों के द्वारा उन पर लाठी डंडो से हमला कर दिया गया है। हमले की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे के एक वीडियो में कुछ लोग लाठी डंडो से बाइक सवार दो लोगों पर हमला करते हुए साफ़ नजर आ रहे है। दूसरे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अधमरी हालत में जमीन पर गिरा हुआ है। लेकिन फिर भी दबंग उस पर लगातार लाठी डंडे बरसा रहे है।इस हमले में पुनीत और अमित शर्मा दोनों घायल हो गए है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पुनीत की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है