रुड़की कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के पास स्थित भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सुबोध सैनी के ऑफिस में आज सुबह करीब 9:30 बजे कार सवार दो बदमाशों के द्वारा घुसकर हमला करने का प्रयास किया गया है। चाकू से हमला करने के प्रयास की यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की आदर्श नगर निवासी भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सुबोध सैनी का ऑफिस मलकपुर चुंगी के पास स्थित है। रोजाना की तरह सुबोध सैनी आज सुबह अपने ऑफिस में बैठे थे। तभी कार सवार दो बदमाश उनके ऑफिस के बाहर आते है। जिसके बाद एक बदमाश चाकू लेकर ऑफिस में घुस जाता है। जबकि दूसरा बदमाश ऑफिस के बाहर खड़ा रहता है। तभी एक बदमाश सुबोध सैनी की ओर बढ़ता है। जिसके बाद बदमाश अचानक ही चाक़ू निकाल लेता है। लेकिन सुबोध सैनी हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से चाकू छीनने का प्रयास करते है। लेकिन सुबोध सैनी की हिम्मत देखकर बदमाश ऑफिस से बाहर निकल जाता है। जिसके बाद दोनों बदमाश भाग जाते है। सुबोध सैनी के द्वारा दोनों बदमाशों का पीछा किया जाता है। लेकिन पास खड़ी एक कार में दोनों बदमाश बैठकर फरार होने में कामयाब हो जाते है।
भाजपा नेता के ऑफिस में घटी यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक बदमाश ऑफिस में हाथ में चाकू लेकर सुबोध सैनी की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद सुबोध सैनी बदमाश से चाकू छीनने के लिए उसके पीछे भागते है। लेकिन दोनों बदमाश कार में बैठकर फरार होने में कामयाब हो जाते है। जिसके बाद भाजपा नेता सुबोध सैनी के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी बदमाशों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।