
ऋषिकेश। 29 से 30 अप्रैल तक गुरुग्राम में ग्रैंड मास्टर सीरीज चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शहर के राकेश कुमार ने उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के लिए इंडियन ग्रैंड मास्टर का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रैंड मास्टर सीरीज के निदेशक गौरव ध्यान चंद, हॉकी खिलाड़ी व पूर्व वायु सेना अधिकारी डीपी रतूड़ी शामिल रहे। राकेश कुमार के ऋषिकेश लौटने पर मेयर शंभू पासवान और अन्य लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि राकेश कुमार ने प्रदेश और शहर का मान बढ़ाया है। इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। युवाओं को भी नशे से दूर रहकर इस तरह के प्रयास करना चाहिए। नगर निगम की ओर से ऐसे युवाओं को उत्साह बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।