रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति की बेल्ट से बड़ी ही बेरहमी के साथ पिटाई की गई है। बेल्ट से की जा रही पिटाई की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीओ रुड़की नरेंद्र पन्त ने आज शुक्रवार को बातचीत में बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दे की पनियाला गांव में रियाजुल नाम के एक व्यक्ति का दो लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों लोगों के द्वारा रियाजुल की जमकर पिटाई की गई थी। पिटाई की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रियाजुल नाम का एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा हुआ नजर आता है। इसके साथ ही वीडियो में दो अन्य लोग भी दिखाई दे रहे है। जिनमें से एक व्यक्ति बेल्ट निकालकर लगातार रियाजुल पर वार करते रहता है। कभी रियाजुल के पैरों पर बेल्ट से वार करता है तो कभी चेहरे पर वार करता हुआ दिखाई देता है। बेरहमी से की जा रही इस मारपीट में रियाजुल बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है। तभी वार कर रहे व्यक्ति का साथी उसे रोकने का प्रयास करता है। लेकिन वार कर रहा व्यक्ति बाज नहीं आता है। फिर भी बेल्ट से लगातार वार करते रहता है।
बेल्ट से की गई मारपीट की इस घटना में रियाजुल गंभीर रूप से घायल हो जाता है। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जिसके बाद रियाजुल की पत्नी के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने आज बातचीत में बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बाइट – नरेंद्र पन्त – सीओ रूडकी