रुड़की के पिरान कलियर में सट्टेबाजों के द्वारा जगह-जगह पर सट्टे की दुकानें सजाई गई है। जहां पर खुलेआम नंबर लिखकर सट्टा खिलाया जा रहा है। अगर किसी को सट्टा खेलना है तो वह आस्था की नगरी पिरान कलियर आकर खेल सकता है। यहां पर जगह जगह पर सट्टे दुकाने लगाईं जाती है। सट्टे की ऐसी दुकानों पर हर समय भीड़ लगी रहती है। ऐसे ही एक सट्टे की दुकान का आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। यह विडियो गुरुवार की रात का बताया गया है। इस विडियो में एक सट्टे की दुकान दिखाई दे रही है। इस दूकान में सट्टा खेलने वालों की लाइन दिखाई दे रही है और सट्टा खिलाने वाले सटोरी के द्वारा बिना किसी डर के सट्टे के नंबर लिखे जा रहे है। वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही है।
बता दे की पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक स्थित है। दरगाह साबिर पाक में दुनिया भर के करोड़ों लोग अपनी आस्था रखते है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कुछ माफियाओं की आस्था की इस नगरी को नजर लग गई है। यहां पर कुछ माफियाओं के द्वारा खुलेआम अवैध धंधे किए जाते है। इसी के चलते यहां पर कुछ माफियाओं के द्वारा सट्टा खिलाने के एक्सपर्ट भी बुलाए जाते है। ज्यादातर सट्टा खिलाने वाले यह एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद,बरेली और संभल से बुलाए जाते है। यह सट्टे के नंबर लिखने और सट्टा खिलाने के एक्सपर्ट माने जाते है। इसीलिए इनको मोटी तनख्वाह देकर खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार कराया जाता है।
बीती रात एक व्यक्ति के द्वारा सट्टे की ऐसी ही एक दुकान का एक वीडियो बनाया गया है जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें सट्टे की एक दुकान दिखाई दे रही है। इस दुकान में सट्टा खेलने वाले लोगों की लंबी भीड़ दिखाई दे रही है। इसके साथ ही खुलेआम सटोरी सट्टे के नंबर लिख रहे है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। इस वीडियो पर आज शुक्रवार को करीब 2:00 बजे रुड़की सीओ नरेंद्र पंत से बात की गई तो उनका कहना है सट्टे बाजो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो की जांच करा कर सट्टे की दुकान चलाने वाले सटोरियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस अब ऐसे सट्टे बाजो की तलाश में जुट गई है।
बाइट – नरेंद्र पंत – सीओ रूडकी