रुड़की कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पंजाब के भटिंडा में आर्मी क्षेत्र में दर्जी की दुकान चलाने वाले रुड़की के डोसनी गांव निवासी राकिब पुत्र इकबाल के पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़े जाने के बाद रुड़की पुलिस के द्वारा छावनी क्षेत्र में आज सेना से संबंधित दर्जी और अन्य दुकानदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान को चलाने का पुलिस का मकसद यह है की आर्मी क्षेत्र में राकिब जैसे कितने और दर्जी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का कार्य कर रहे है। इस अभियान के चलते पुलिस सेना से संबंधित दुकानों विशेष तौर पर लाल कुर्ती में स्थित सेना की वर्दी और कपड़े आदि अन्य सामान बेचने वाले और सिलने वाले दुकानदारों और दर्जीयो के सत्यापन की कार्यवाही की गई है।
बता दे कि पंजाब के भटिंडा के आर्मी क्षेत्र में दर्जी का काम करते हुए रुड़की के डोसनी गांव निवासी राकिब नाम का एक दर्जी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। सेना के जवानों के द्वारा राकिब के पास से कई संदिग्ध चीजे बरामद की गई है। जिसके बाद आर्मी के जवानों ने राकिब को पुलिस के हवाले कर दिया है। राकिब के पकड़े जाने के बाद उसके गांव डोसनी में भी हड़कंप मच गया है। जिसके चलते उसके परिवार वालों से बुधवार को पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई थी
सेना के क्षेत्र में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले को रुड़की कोतवाली पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया गया है। जिसके चलते आज पुलिस के द्वारा सेना से संबंधित क्षेत्र में दुकानदारों और दर्जीयो के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान के चलते पुलिस के द्वारा सभी दुकानदारों को वर्दी और अन्य सामान खरीदने वाले ग्राहकों का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर सेना से जुड़ी वर्दी और अन्य सामान खरीदता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि यह सत्यापन अभियान रूटीन वर्क है। उन्होंने कहा कि जब से एक घटना क्रम सामने आया है। तब से हम थोड़ा और सतर्क हो गए है।
बाइट – शेखर चंद्र सुयाल – एसपी देहात रूडकी